Posts

फैटी लिवर के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज क्या हैं?

मानव शरीर में लिवर भी एक महत्वपूर्ण अंग होता है| जो हमारे पेट के दाहिने और स्थित होता है| लिवर मानव शरीर में इतना जरुरी होता है कि अगर यह काम करना बंद कर दे तो इससे इंसान की मौत भी हो सकती है| इसलिए जरुरी है कि आप अपने लिवर का ध्यान रखें| बदलती जीवनशैली और असंतुलित आहार आपको फैटी लिवर की समस्या का शिकार बना देता है|  जब आपके अनावश्यक आहार की वजह से शरीर में ज्यादा फैट हो जाता है तो यह फैट आपके लिवर सेल्स में जमा होकर आपके लिवर को धीरे धीरे डैमेज करने लगता है जिसको फैटी लिवर कहा जाता है| इस समस्या में लिवर ढंग से काम नहीं कर पाता| जब लीवर में फेट जमा होने लगता है तो लीवर में सूजन भी आ जाती है जो काफी दर्दनाक होती है| Read Also This - Creatinine reduce naturally in the Ayurvedic Treatment फैटी लिवर के लक्षण: पेट के दाहिनी तरफ दर्द थकान और उलटी जैसा मन होना भूख में कमी होना और नींद न आना/li> रक्त में खराबी आना आँखों में पीलापन होना खून की उल्टी स्किन पर ब्लड क्लॉट होना त्वचा में खुजली होना फैटी लिवर के कारण: असंतुलित आहार शारीरिक समस्याएं शराब